पोलीस अधिक्षक कार्यालय गोंदिया येथे लोकमान्य बाळ गंगाधर टिळक यांची जयंती साजरी
🖊️ मनोज भालेकर प्रतिनिधी
🖊️ मनोज भालेकर प्रतिनिधी
🖋️ तामेश्वर पंधरे मुख्यसंपादक
गोंदिया: विभाजन के बाद 1950 में भारत में विस्थापित हुए सिंधी समाज के लोग जमीन के पट्टे की मांग उठाकर पिछले 75 सालों से संघर्ष कर रहे थे परंतु उन्हें इतने वर्षो बाद भी जमीन के पट्टों का हक प्रदान नही हुआ। अनेक वर्षों तक समाज के वोटों पर राजनीति करने वाली सरकारों ने आश्वस्त तो किया पर वे उन्हें अधिकार नहीं दिला पाए। पर अब राज्य में स्थापित भाजपा सरकार एवं भाजपा विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से सिंधी समाज के लिए उठाए गए कदम के तहत उन्हें जमीन का अधिकार प्राप्त हो रहा है।
सिंधी समाज को जमीन के पट्टों का अधिकार दिलाने समाज के अनेक प्रबुद्ध नागरिको ने क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल से व्यथा सुनाकर स्थायी पट्टे दिलाने की मांग की थी। इस विषय पर विधायक विनोद अग्रवाल ने सिंधी समाज की इस व्यथा का गंभीरता से संज्ञान लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं राजस्व मंत्री से भेंट कर इस विषय को सरकार के समक्ष रख स्थायी समाधान की बात की थी।
सिंधी समाज के जमीन के पट्टे के मामले पर सरकार ने सकारात्मक सहमति दर्शाते हुए एक जीआर लागू कर सिंधी समाज के जमीन के प्रलंबित मामलों का निराकरण करने का प्रयास कर उन्हें माकीकाना हक प्रदान कर न्याय देने का कार्य किया।
बता दे कि गोंदिया शहर में सीट नम्बर 23, 24, 25 में करीब 500 से अधिक भू धारक है जो जमीन पट्टे के अधिकार से वंचित थे, परंतु अब विधायक विनोद अग्रवाल के इस प्रयास से सभी लोगो को इसका लाभ प्राप्त होने जा रहा है।
पूर्व में करीब 110 लोगो को एवं वर्तमान में करीब 338 लोगों के पट्टे के मामलों पर निराकरण हेतु विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से दो दिवसीय राजस्व विभाग का शिविर मनिहारी धर्मशाला में लिया जा रहा है जहां, वर्षो से प्रतीक्षारत सिंधी समुदाय को पट्टे का अधिकार प्राप्त हो रहा है।
सिंधीसमाज को पट्टे का अधिकार प्राप्त होने पर सिंधी समाज वर्ग में खुशी है एवं उन्होंने विधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त कर कहा कि जो वादा उन्होंने किया उसे कर्तव्यपूर्ती के तहत निभाकर स्थायी समाधान किया।
सिंधी समाज द्वारा उन्हें न्याय मिलने पर समाज के अध्यक्ष दरयानोमल आसवानी, मनोहर आसवानी, राजकुमार नोतानी, नारायणदास चांदवानी, फतेहचंद खटवानी, महेश आहूजा, अनिल हुंदानी, चोइतराम गोपालानी, हेमंत हरीरामानी, हरीश वाधवानी, रिंकू आसवानी, किशोर तलरेजा, प्रेम चांदवानी, राजू जगवानी, कमलभाऊ वाधवानी, अमित गोपालानी, गुड्डू चांदवानी, कैलाश मनतानी, समीर अटलानी, सुनील चावला सहित अनेकों उपस्थित समुदाय के लोगो ने विधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त कर उनका अभिनंदन किया।
🖊️ मनोज भालेकर प्रतिनिधी
गोंदिया-भंडारा लोकसभा मतदारसंघाचे खासदार डॉ. प्रशांत यादवरावजी पडोळे यांनी गोंदिया जिल्ह्यातील बिरसी विमानतळावरून मुंबई, पुणे, दिल्ली आणि कोलकाता यांसारख्या महानगरांसाठी विमान सेवा सुरू करण्याची मागणी भारत सरकारच्या नागरी उड्डाण मंत्रालयाकडे केली आहे.
ही मागणी केंद्र सरकारच्या ‘उडान’ (UDAN) योजनेअंतर्गत करण्यात आली असून, त्याद्वारे प्रादेशिक हवाई संपर्क वाढवून नागरिकांना स्वस्त व सुलभ प्रवासाची सुविधा मिळावी, हा उद्देश आहे. सध्या गोंदियाहून हैदराबादसाठी विमानसेवा सुरू आहे.
उडान योजनेंतर्गत गोंदिया जिल्ह्याला हवाई नकाशावर ठळकपणे स्थान मिळावे, यासाठी त्यांनी सदर प्रस्तावास लवकरात लवकर मान्यता द्यावी, अशी मागणी मंत्रालयाकडे केली आहे.
🖊️ तामेश्वर पंधरे
आमगाव:14 जून 2025 ला जिल्हा परिषद हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय आमगाव येथे वर्ष 1991 ला वर्ग 10 वी ला शिकत असलेल्या बॅचचे गुरु-शिष्य मिलन समारोह साजरा करण्यात आले.
जि.प.हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय आमगाव येथे वर्ष 1991 ला वर्ग 10 वी च्या बॅचला शिकत असलेल्या माजी विद्यार्थ्यांनी 35 वर्षानंतर आपल्याला शिकवणारे शिक्षकांचा व वर्ग मित्रांचा शोध घेवुन दि. 14.06.2025 रोजी जि.प.हायस्कूल आमगाव शाळेत "गुरु-शिष्य मिलन समारोह " मोठया उत्साहात साजरा केला. कार्यक्रमाची सुरुवात राष्ट्रगीत म्हणून मृत पावलेले शिक्षक व विद्यार्थी तसेच अहमदाबाद विमान दुर्घटनेत मृत पावलेले प्रवाश्यांना दोन मिनिटे मौन पाळून श्रद्धांजली देऊन करण्यात आली.
सदर कार्यक्रमाचे अध्यक्ष स्थानी शाळेत सध्या कार्यरत असलेल्या आ.प्राचार्या श्रीमती एन.डी.राऊत मॅम व सत्कारमुर्ती आदरणीय जि.के.झा सर. माजी प्राचार्य, आ.टि.एस. बोंबार्डे सर, आ. पी.एम.गहाने सर, आ. डि.एस.मेश्राम सर, आ. रवि पाठक सर, आ. एम.पी.पवार सर, आ.डाॅ.यु.एम.पवार मॅम, आ.एस.के.थानथराटे मॅम, आ. एस.ओ.रहांगडाले मॅम, आ. के.टि.बिसेन सर, या सर्वांचे शाल -श्रीफळ देऊन उपस्थित माजी विद्यार्थ्यांचे हस्ते सत्कार करण्यात आले.
सदर कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन डाॅ.सुरेंद्र खोब्रागडे व डाॅ.विनोद कोटांगले यांनी केले तर आभारप्रदर्शन श्री प्रदिप कटरे यांनी केले.
सदर कार्यक्रमाचे यशस्वी 1991 च्या बॅचचे विद्यार्थी राजेश्वर ऊर्फ संजय बहेकार, डाॅ.सुरेंद्र खोब्रागडे, लक्ष्मीकांत चन्नेकर, डाॅ.शैलेंद्र पटेल, रामेश्वर श्यामकुवर, प्रदिप कटरे, डाॅ.विनोद कोटांगले, शोभेंद्र वाढई, महादेव हटवार, महेंद्र बिसेन, मनोज भालेकर, निलिमा हुमणे, सुजाता बोंबार्डे, मनिषा शहारे, डाॅ.तुषार बोपचे, मेघश्याम पटले, हिवराज पारधी, प्रकाश राऊत, श्यामशंकर बघेले,संजय कान्हेकर, संतोष देशकर, संजय सवालाखे, हिवराज रंगारी, राजकुमार उंदिरवाडे, प्रदीप शहारे, चंद्रशेखर मानकर , मनोहर देशकर, अनिल शेंडे. रविंद्र नागरीकर यांनी सहकार्य केले.
🖋️ तामेश्वर पंधरे मुख्यसंपादक
सालेकसा: से 15 किलोमीटर पिपरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत गल्लाटोला निवासी दिनेश मानकर ( पत्रकार )एवं सालेकसा तालुका पत्रकार संगठन के तालुका अध्यक्ष द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर पिपरिया ग्राम पंचायत के समक्ष अन्य त्याग आंदोलन व आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई है।
ज्ञात हो की पत्रकार दिनेश मानकर ने शासकीय जमीन पर अपने घर के सामने लगभग २० से २५ से सालों से उसका कब्जा था। जहां पर ५० से ६० ट्रैक्टर मुरम डालकर उसे जगह में बैठने उठने या अपना ट्रैक्टर रखने का काम किया करता था।जहां पर नवागढ़ से आया हुआ प्रदीप सहेज लाल कोरोटे, योगराज सहेज लाल कोरोटे ने उसके कब्जे पर अवैध कब्जा कर जबरन अतिक्रमण किया इतना ही नहीं पत्रकार दिनेश मांनकर एंव उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक देने से बाज नहीं आया जिसकी शिकायत २८ /२/ २०२५ को सालेकसा पुलिस मैं दर्ज कराई गई है जहां चौकसी के नाम पर आंसू पूछने का गोरख धंधा बीट जमादार द्वारा किया गया है और बीट जमादार द्वारा पूरे गांव के आकर को उसके बाप दादा की जमीन बताया गया है.।यह एक पुलिस विभाग का अंधा कानून है आरोपी को सलाह दी जाती है और फिर्यादी को पटाकर किया जाता है।
आरोपी यहां तक ही नहीं रुके अपने पिता के नाम की जमीन अपने नाम पर प्रमाणित मकान बनाने के लिए लेकिन अपने पिता के जमीन पर मकान न बनाकर उसने सरकारी जमीन पर मकान बनाया है और हलफनामा तैयार कर लिया है जबकि गट क्रमांक २७५ उसके पिता के नाम पर है वहां पर मकान न बनाकर गट क्रमांक २७४ में मकान बनाया है,जो की शासकीय जमीन है जिसे गांव के आकार के नाम से मुकर्रर किया गया है मंडई मेला और छोटे-मोटे कार्यक्रम किए जाते हैं शादी विवाह जैसे यह बाहर गांव से आकर इस गांव में अवैध अतिक्रमण कर रहा है।वही गांव वाले को धमकी देने से बाज नहीं आ रहा है गैर अर्जदार अवैध धंधे बाज होने के कारण उनके हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे. हैं.। फर्जी एप्टीट्यूड तैयार कर ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है और घर टैक्स पावती प्राप्त कर लिया गया।् जिसकी घर टैक्स पावती अभिलंब रद्द की जाए। वही ग्राम पंचायत अधिकारी कर्मचारी पदाधिकारी वार्ड मेंबर, हाथ पर हाथ धर कर बैठे हुए हैं। गैर अर्जदारो ने पत्रकार को जान से वह उसके परिवार को भी देख लेने की धमकी दी गई है जिससे पूरा परिवार दहशत में है इतना ही नहीं उसे झूठे मामले में फसाने की भी धमकी दी गई है, स्थानिक पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता सालेकसा तालुका पत्रकार संगठन के तालुका अध्यक्ष दिनेश मानकर ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हेतु।
जिलाधिकारी साहेब गोंदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी साहेब जिला परिषद कार्यालय गोंदिया माननीय पुलिस अधीक्षक साहेब गोंदिया माननीय तहसीलदार साहब तहसील कार्यालय सालेकसा माननीय खंड विकास अधिकारी सहायक पंचायत समिति सालेकसा माननीय उपग्रह पुलिस अधिकारी साहेब आमगांव माननीय पुलिस निरीक्षक साहेब साल का माननीय ग्राम विकास अधिकारी साहेब ग्राम पंचायत कार्यालय पिपरिया माननीय सरपंच साहब ग्राम पंचायत कार्यालय पिपरिया माननीय अध्यक्ष साहब तंटा मुक्ति समिति पिपरिया माननीय सचिव साहब तंटामुक्ति समिति पिपरिया स्थानिक आमदार संजय पुराम तथा गडचिरोली लोकसभा क्षेत्र के खासदार डॉक्टर नामदेवराव किरसान को भी इसकी जानकारी दी गई है शासन प्रशासन से मांग है कि कथित गैर अजय द्वारा किया गया अतिक्रमण तत्काल हटाए जाए और उसका घर टैक्स अविलंब रद्द किया जाए और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाए और कार्य किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं होने पर 20 जून को ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष पत्रकार द्वारा भूख हड़ताल कर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई है। अब देखना यह है कि पत्रकार दिनेश मानकर को शासन प्रशासन की तरफ न्याय मिलेगा क्या जनता की नजर।
पनवेल/ प्रतिनिधी
वटपौर्णिमेच्या निमित्ताने वडाच्या झाडाला बांधलेल्या धाग्यात एका कबुतराचा पाय अडकून तो हालहाल करत होता. ही दुर्दशा पक्षीप्रेमी दिलीप कोकाटे यांच्या लक्षात येताच त्यांनी तात्काळ त्या ठिकाणी जाऊन तिथे असलेल्या पुष्पा आवटे यांना सोबत घेऊन धागा सोडवला आणि त्या कबुतराला जीवदान दिले.
दिलीप कोकाटे यांनी संयम, काळजी आणि माया दाखवत कबुतराला सुरक्षितरीत्या मुक्त केले. नागरिकांनी त्यांच्या या कृत्याचे कौतुक केले असून, धार्मिक कार्य करताना निसर्ग आणि प्राणिमात्रांची काळजी घेण्याचे महत्त्वही या घटनेतून अधोरेखित झाले आहे.
🖊️ मनोज भालेकर प्रतिनिधी
🖊️ तामेश्वर पंधरे मुख्यसंपादक
धानाच्या बोनस आणि चुकार्यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल मुख्यमंत्र्यांशी चर्चेनंतर मंत्रालयात अन्न पुरवठा विभा...