मुख्यसंपादक : तामेश्वर पंधरे, संपादक: गजेंद्र बसोने

नाव

ईमेल *

मेसेज *

शनिवार, १४ जून, २०२५

सालेकसा:पिपरिया ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने 20 जून को पत्रकार मानकर का अन्न त्याग हड़ताल

 पिपरिया ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने 20 जून को पत्रकार मानकर का अन्न त्याग हड़ताल



 🖋️ तामेश्वर पंधरे मुख्यसंपादक 

 सालेकसा: से 15 किलोमीटर पिपरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत गल्लाटोला निवासी दिनेश मानकर ( पत्रकार )एवं सालेकसा तालुका पत्रकार संगठन के तालुका अध्यक्ष द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर पिपरिया ग्राम पंचायत के समक्ष अन्य त्याग आंदोलन व आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई है।

 ज्ञात हो की पत्रकार दिनेश मानकर ने शासकीय जमीन पर अपने घर के सामने लगभग २० से २५ से सालों से उसका कब्जा था। जहां पर ५० से ६० ट्रैक्टर मुरम डालकर उसे जगह में बैठने उठने या अपना ट्रैक्टर रखने का काम किया करता था।जहां पर नवागढ़ से आया हुआ प्रदीप सहेज लाल कोरोटे, योगराज सहेज लाल कोरोटे ने उसके कब्जे पर अवैध कब्जा कर जबरन अतिक्रमण किया इतना ही नहीं पत्रकार दिनेश मांनकर एंव उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक देने से बाज नहीं आया जिसकी शिकायत २८ /२/ २०२५ को सालेकसा पुलिस मैं दर्ज कराई गई है जहां चौकसी के नाम पर आंसू पूछने का गोरख धंधा बीट जमादार द्वारा किया गया है और बीट जमादार द्वारा पूरे गांव के आकर को उसके बाप दादा की जमीन बताया गया है.।यह एक पुलिस विभाग का अंधा कानून है आरोपी को सलाह दी जाती है और फिर्यादी को पटाकर किया जाता है।

 आरोपी यहां तक ही नहीं रुके अपने पिता के नाम की जमीन अपने नाम पर प्रमाणित मकान बनाने के लिए लेकिन अपने पिता के जमीन पर मकान न बनाकर उसने सरकारी जमीन पर मकान बनाया है और हलफनामा  तैयार कर लिया है जबकि गट क्रमांक २७५ उसके पिता के नाम पर है वहां पर मकान न बनाकर गट क्रमांक २७४ में मकान बनाया है,जो की शासकीय जमीन है जिसे गांव के आकार के नाम से मुकर्रर किया गया है मंडई मेला और छोटे-मोटे कार्यक्रम किए जाते हैं शादी विवाह जैसे यह बाहर गांव से आकर इस गांव में अवैध अतिक्रमण कर रहा है।वही गांव वाले को धमकी देने से बाज नहीं आ रहा है गैर अर्जदार  अवैध धंधे बाज होने के कारण उनके हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे. हैं.। फर्जी एप्टीट्यूड तैयार कर ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है और घर टैक्स पावती प्राप्त कर लिया गया।् जिसकी घर टैक्स पावती अभिलंब रद्द की जाए। वही ग्राम पंचायत अधिकारी कर्मचारी पदाधिकारी वार्ड मेंबर, हाथ पर हाथ धर कर बैठे हुए हैं। गैर अर्जदारो  ने पत्रकार को जान से वह उसके परिवार को भी देख लेने की धमकी दी गई है जिससे पूरा परिवार दहशत में है इतना ही नहीं उसे झूठे मामले में फसाने की भी धमकी दी गई है, स्थानिक पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता सालेकसा  तालुका पत्रकार संगठन के तालुका अध्यक्ष दिनेश मानकर ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हेतु।

 जिलाधिकारी साहेब गोंदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी साहेब जिला परिषद कार्यालय गोंदिया माननीय पुलिस अधीक्षक साहेब गोंदिया माननीय तहसीलदार साहब तहसील कार्यालय सालेकसा माननीय खंड विकास अधिकारी सहायक पंचायत समिति सालेकसा माननीय उपग्रह पुलिस अधिकारी साहेब आमगांव माननीय पुलिस निरीक्षक साहेब साल का माननीय ग्राम विकास अधिकारी साहेब ग्राम पंचायत कार्यालय पिपरिया माननीय सरपंच साहब ग्राम पंचायत कार्यालय पिपरिया माननीय अध्यक्ष साहब तंटा मुक्ति समिति पिपरिया माननीय सचिव साहब तंटामुक्ति  समिति पिपरिया स्थानिक आमदार संजय पुराम तथा गडचिरोली लोकसभा क्षेत्र के खासदार डॉक्टर नामदेवराव किरसान को भी इसकी जानकारी दी गई है शासन प्रशासन से मांग है कि कथित गैर अजय द्वारा किया गया अतिक्रमण तत्काल हटाए जाए और उसका घर टैक्स अविलंब रद्द किया जाए और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाए और कार्य किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं होने पर 20 जून को ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष पत्रकार द्वारा भूख हड़ताल कर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई है। अब देखना यह है कि पत्रकार दिनेश मानकर को शासन प्रशासन की तरफ न्याय मिलेगा क्या जनता की नजर।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

अन्याय आणि भ्रष्टाचार विरुध्द

धानाच्या बोनस आणि चुकार्‍यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल

 धानाच्या बोनस आणि चुकार्‍यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल मुख्यमंत्र्यांशी चर्चेनंतर मंत्रालयात अन्न पुरवठा विभा...