मुख्यसंपादक : तामेश्वर पंधरे, संपादक: गजेंद्र बसोने

नाव

ईमेल *

मेसेज *

मंगळवार, २९ जुलै, २०२५

आमगांव में निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा भारी संख्या में भक्तजन हुये सामिल!

 आमगांव में निकाली गई भव्य   कावड़ यात्रा 
भारी संख्या में भक्तजन हुये सामिल! 


🖊️ मनोज भालेकर प्रतिनिधी 

आमगांव -  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष  भी संस्कार ग्रुप युवा संगठन द्वारा 19 वें वर्ष की कांवड़ यात्रा का आयोजन सावन माह तीसरे सोमवार दि, 28 जुलाई 2025 को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के उद्देश्य से किया गया. बम-बम भोले, ओम नमः शिवाय के जयकारे और शिव शंकर की झांकी के साथ बाघ नदी सालेकसा रोड़ से जल भरकर  कुंभारटोली स्थिति महादेव पहाड़ी मंदिर के भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया! 
               साथ ही कांवड़ यात्रा मे सम्मिलित भक्तों ने पारंपरिक वेषभूषा, जिसमे  भगवा व पीले वस्त्र व  महिला पीली साड़ी ग्रहण कर  पुरुष, मातृशक्ति, बुजुर्ग व बच्चों ने इस कांवड़ यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! 
कावड़ यात्रा बाघ नदी सालेकसा रोड़ से कामठा चौक, गांधी चौक, मानकर चौक, आंबेडकर चौक, रिसामा, रेलवे स्टेशन रोड़  होते हुए महादेव पहाड़ी के शिव मंदिर पहुँची, वहां जलाभिषेक कर महाप्रसाद का वितरण किया गया ।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

अन्याय आणि भ्रष्टाचार विरुध्द

धानाच्या बोनस आणि चुकार्‍यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल

 धानाच्या बोनस आणि चुकार्‍यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल मुख्यमंत्र्यांशी चर्चेनंतर मंत्रालयात अन्न पुरवठा विभा...