आमगांव में सेवादल कांग्रेस ने मनाया 9 अगस्त क्रांती दिवस की वर्षगांठ
वोट चोरों, गद्दी छोड़ो के नारे !
🖊️ मनोज भालेकर प्रतिनिधी
आमगांव - भारत देश को आजादी दिलाने हेतु मुंबई के आझाद मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयोंने आंदोलन कर अंग्रेजो, भारत छोड़ो के नारे लगाये थे!
उसी तर्ज पर आमगांव तालुका कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में 9 अगस्त 2025 को स्थानीय महात्मा गॉंधी चौक पर वोट चोरों, गद्दी छोड़ो के नारे लगाकर क्रांती दिवस की वर्षगांठ मनायी !
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गॉंधी के प्रतिमा को माल्यापर्ण की गयी!
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता- शंभुदयाल अग्रिका , गोंदिया जिला कांग्रेस के सचिव - इसुलाल भालेकर, प्रदेश प्रतिनिधि - संपत सोनी, तालुका महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सौ, छबुताई उके, तालुका कांग्रेस के प्रवक्ता - शिध्देंद्र ठाकुर, तालुका कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष - राधेलाल रहांगडाले, शब्बीर खान, डॉ, गोरेलाल बिसेन, श्रावण रहांगडाले, हरिचंद बोहरे, नरेश शहारे, अनिल गोपलानी, रितेश चुटे, महेश उके, प्रशांत गायधने, कौशल हरिणखेडे़, श्रीराम शेंडे, चंद्रकांत टोटरे, धनराज चुटे, विरेंद्र डोंगरे, बाबुराव कोरे, अंकेश गायधने, रामकिशन कापसे, नरेंद्र बोहरे, टेंभरे, मुन्ना बिल्लोरे , शामकुवर आदि कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता बडी़ संख्या में उपस्थित थे!
कार्यक्रम का संचालन - राधेलाल रहांगडाले एवं आभार - राष्ट्रीय गीत के माध्यम से माना गया!


कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा