मुख्यसंपादक : तामेश्वर पंधरे, संपादक: गजेंद्र बसोने

नाव

ईमेल *

मेसेज *

गुरुवार, २४ जुलै, २०२५

तिरोडा तालुका के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने विधायक नरेंद्र भोंडेकर के हस्ते किया शिवसेना में प्रवेश

 तिरोडा तालुका के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने विधायक नरेंद्र भोंडेकर के हस्ते किया शिवसेना में प्रवेश


🖊️ मनोज भालेकर प्रतिनिधी 

सोनू कुथे के जिला प्रमुख बनने से पार्टी की संघटनात्मक ताकत दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं।

     नगर परिषद चुनाव के मध्य नज़र तथा राज्य में माननीय उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ जी शिंदे उनकी लोकप्रियता तथा उनके संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए और गोंदिया जिले के संगठन में हुए बदलाव से पूरे जिले के संगठन में अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने राजनीतिक भविष्य को देखते हुए जुड़ रहे हैं पूर्व विदर्भ की कमान जब से भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर जी के हाथ में आई हैं तब से उन्होंने पूरे 32 विधानसभा में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है उसी कड़ी में तिरोडा नगर परिषद के पूर्व पार्षद एवं शिवसेना (उबाठा) के नेता एवं पूर्व तालुका प्रमुख अशोक अरोरा ने कुछ ही दिनों पहले उबाठा से शिवसेना में प्रवेश किया और आज उन्होंने अपने साथ अन्य राजनीतिक दलों में काम कर रहे तिरोडा तालुका के सैकड़ो कार्यकर्ताओं का प्रवेश विधायक नरेंद्र भोंडेकर इनके शुभ हंस्ते प्रवेश कराया । प्रवेश के वक्त प्रमुखता से भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के संगठक संजय कुंभलकर, गोंदिया जिला प्रमुख सोनू कुथे, गोंदिया विधानसभा संगठक इंजि राजीव ठकरेले, तिरोडा विधानसभा संगठक सुशील माहुले, तिरोडा तालुका प्रमुख मनोज भांडारकर, महिला तिरोडा तालुका प्रमुख सीमा डहाके, सुरेश भाऊ ठाकरे आदि उपस्थित थे।
प्रवेश करने वाले में प्रमुख रूप से नितिन मानकर, रविंद्र पाटील, अथर्व ढबाले,सोनू कोसरकर,राजू भाऊ गहेरवार, नरेंद्र पाटिल, गिरीश कटरे, विनय चौहान, बबलू शेख, रोहित कावडे, भुमेश मानकर, चंदू भाऊ नागपुरे, रंजीत भांडारकर, चंदन हिटीले, राहुल पारधी, धर्मेंद्र नागपुरे, विनायक कावडे, दिनेश उपवंशी, कल्पना थोरकर, मालन बाई झींगे, रेशमा हिंगे, शालू बैस, शालू सिंगंनजुड़े ,राधिका पारधी, साधना सोनवाने, प्रमिला कवाडे, मोनि कावडे, वैशाली ढबाले, भागरता बाई ढबाले हेमाताई सिंगंनजुड़े के साथ साथ अनेकों महिला तथा पुरुष कार्यकर्ताओ ने प्रवेश किया। आज के प्रवेश से तिरोडा शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में संघटनात्मक रूप से बड़ा फर्क पड़ेगा और आगामी नगर परिषद चुनाव में भी परिणाम बदलते हुए नजर आएंगे।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

अन्याय आणि भ्रष्टाचार विरुध्द

धानाच्या बोनस आणि चुकार्‍यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल

 धानाच्या बोनस आणि चुकार्‍यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल मुख्यमंत्र्यांशी चर्चेनंतर मंत्रालयात अन्न पुरवठा विभा...