मुख्यसंपादक : तामेश्वर पंधरे, संपादक: गजेंद्र बसोने

الاسم

بريد إلكتروني *

رسالة *

الاثنين، 12 مايو 2025

विधायक विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से की बिरसी एयरपोर्ट पर मुलाक़ात..

 


`डांगोरली बैराज और रजेगांव बाघ नदी पर बलून बैराज को लेकर सकारात्मक चर्चा..`

गोंदिया: मध्यप्रदेश के लांजी में एक कार्यक्रम में उपस्थित होने आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट में गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने सप्रेम भेंट की और उनका स्वागत, वंदन अभिनंदन किया। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के शिक्षा एंव परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह जी भी थे उनका भी स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस भेंट के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के मध्यप्रदेश सीमा से लगे वैनगंगा नदी पर बनने जा रहे डांगोरली बैराज और रजेगांव स्थित बाघ नदी पर बनने जा रहे बलून बैराज के संदर्भ में पत्र देकर विस्तारपूर्वक सकारात्मक चर्चा की। विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, मध्यप्रदेश से इस क्षेत्र का रोटी-बेटी का रिश्ता है। खेत-खलिहान लगे हुए है। इस बैराज के निर्माण से दोनों राज्यों के सीमा से सटे किसानों व नागरिकों को पीने के पानी और सिंचन की भरपूर सुविधाएं प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने इस महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर संज्ञान लेकर इस कार्य में मध्यप्रदेश सरकार की हरसंभव भूमिका सकारात्मक होने का विश्वास जताया और कार्य को जल्दगति देने आश्वस्त किया।

इस भेंट के दौरान कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति भाऊराव उके, भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष ऋषिकांत साहू, तहसीलदार शमशेर पठान, एयरपोर्ट प्राधिकरण अधिकारी श्री वर्मा उपस्थित रहे।

ليست هناك تعليقات:

अन्याय आणि भ्रष्टाचार विरुध्द

धानाच्या बोनस आणि चुकार्‍यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल

 धानाच्या बोनस आणि चुकार्‍यापासून एकही शेतकरी वंचित राहणार नाही – आमदार विनोद अग्रवाल मुख्यमंत्र्यांशी चर्चेनंतर मंत्रालयात अन्न पुरवठा विभा...